6,999 रुपये में भारत में लॉन्च हुआ Lava X2 स्मार्टफोन, 11 मार्च तक मिल रहा है एक्स्ट्रा डिस्काउंट!

Lava X2 में 5,000mAh की बैटरी है। यह बायोमेट्रिक अथॉन्टिकेशन के लिए एक रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक से लैस आता है। जबरदस्त चीजें > Lava X2 स्मार्टफोन भारत में 6,999 रुपये में लॉन्च हो गया है > 2GB रैम, MediaTek प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी से लैस आता है नया फोन > 11 मार्च तक Amazon के जरिए फोन खरीदने पर 400 रुपये की छूट मिल रही है > 6,999 रुपये में भारत में लॉन्च हुआ Lava X2 स्मार्टफोन, 11 मार्च तक मिल रहा है एक्स्ट्रा डिस्काउंट Lava X2 की भारत में कीमत 6,999 रुपये है Lava X2 को शुक्रवार को भारत में लॉन्च किया गया। एक्स-सीरीज़ स्मार्टफोन कंपनी की ओर से एक ऑनलाइन-एक्सक्लूसिव पेशकश है। लावा का कहना है कि स्मार्टफोन इस सीरीज़ का पहला स्मार्टफोन है और इसे खासतौर पर बजट खरीदारों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। स्मार्टफोन 6.5-इंच HD+ IPS डिस्प्ले, फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ-साथ फेस अनलॉक को भी सपोर्ट करता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी मिलती है। नया लावा फोन ऑक्टा-कोर MediaTek प्रोसेसर से लैस आता है। Lava X2 price and availability Lava X2 की क...