Top 5 earphones under 500 Rupees in March 2022.
दोस्तों हमारी इस list में शामिल सभी earphones में आपको 10mm के drivers भी देखने को मिलते हैं। जिनकी मदद से आपको इन सभी earphones में Heavy Bass देखने को मिलता है।
तो आइए अब देखते है उन सभी earphones की list को।
1. Boat Bassheads 242
जी हां दोस्तों हमारी इस list में हमने सबसे पहले Boat के इन earphones को रखा है जिनमे आपको 10mm के drivers देखने को मिलते हैं और इन earphones में आपको in-line mic भी देखने को मिलता है जिसकी मदद से आप किसी से कॉल पर आराम से बात कर सकते हो इन earphones में आपको Ear Hooks भी देखने को मिलते हैं जिनकी वजह से आप इन earphones को जॉगिंग करते समय भी पहन सकते हो। ये earphones IPX4 rating के साथ आते हैं जिससे अगर इन earphones पर थोड़ा बहुत पानी गिर जाये या आप इनको थोड़ी बहुत बारिश में भी पहन सकते हो जिससे इन earphones का कुछ नहीं बिगड़ेगा। इन earphones में आपको 6 Color (Red, Lime, Orange, Green, Blue, Black)ऑप्शन देखने को मिलते हैं। अगर इन Earphones की कीमत की बात करें तो ये earphones आपको ₹499 में देखने को मिलते हैं जो कि इन earphones की क्वालिटी के हिसाब से बेस्ट है।
• और दोस्तों में आपको बता दूँ इनकी कीमतें ऊपर नीचे होती रहती है तो ये कभी आपको इससे महँगे मिल सकते है तो कभी सस्ते तो इस बात को जरूर से ध्यान में रखें।
2. Boat BassHeads 172
हां दोस्तों हमारी इस list में दूसरे नंबर पर आने वाले earphones भी Boat की तरफ से ही आते हैं इन earphones में 10mm के drivers दिए हुए हैं जिससे इनकी Sound quality भी काफी बहेतरीन मिलती है और Heavy bass देखने को मिलता है और दोस्तों ये earphones Mattel frame के साथ आते हैं जिससे ये बेहद ही attractive और Premium quality के लगते हैं, इन earphones में भी आपको in-line mic देखने को मिलता है जिसकी मदद से आप किसी के साथ भी बिना Audio की गड़बड़ी के voice call या video call पर बात कर सकते हो दोस्तों इन earphones की मुझे जो सबसे अच्छी बात लगी वो है इनका Tangle-free design जिससे ये earphones आपस में नहीं इरझते और आप इन्हे कैसे भी फोल्ड करके अपनी जेब या फिर अपने बैग में रख सकते है और जब आप उन्हें बाहर निकलोगे तो वो आसानी से निकल आएंगे, ये earphones आपको तीन color options में मिलते हैं (Black, Blue, Red) और अब अगर इनकी कीमत की बात करें तो ये आपको ₹499 में देखने को मिलते हैं।
3. Mivi Rock and Roll E5
हमारी इस list में अगले earphones Mivi Brand के आते हैं जो कि एक भारतीय कंपनी है इनमें आपको 10mm के drivers मिलते हैं जिनकी वजह से इनकी audio quality भी काफी धमाकेदार देखने को मिलती है,इन earphones में भी आपको In-built microphone देखने को मिलता है और ये earphones भी Tangle-free design के साथ आते हैं,इन earphones की मुझे सबसे अच्छी बात लगी इनकी fitting अगर आप इनको पहनकर थोड़ी बहुत दौड़-भाग भी करोगे तो ये earphones आपके कानो में से नहीं निकलेंगे, इन earphones में आपको 6 color options देखने को मिलते हैं (Red, Blue, Black, Yellow, Beige) अगर इन earphones की कीमत की बात करें तो ये earphones आपको ₹399 में देखने को मिलते हैं।
4. Redmi Earphones
दोस्तों हमारी इस list में चौथे नंबर पर आते है Redmi के ये earphones जिनमे आपको 10mm के drivers देखने को मिलते है और इन earphones में भी आपको in-line earphones देखने को मिलते हैं जिससे कालिंग करते समय आपकी voice की quality काफी बढ़ जाती है, इन earphones में आपको L-shape का connector देखने को मिलता है जिसकी वजह से 3.5mm की audio jack जल्दी ख़राब नहीं होगी दोस्तों इन earphones में भी आपको mattel frame देखने को मिलता है जिससे ये earphones बेहद ही premium quality के लगते हैं ये earphones में आपको 3 color options देखने को मिलते है (Red, Black and Blue) दोस्तों अब अगर इन earphones की कीमत की बात करू तो ये earphones आपको ₹399 में देखने को मिलते हैं जो इनकी quality के हिसाब से ठीक-ठाक है।
No.5 PTron Boom Ultima V2
दोस्तों हमारी इस list में पांचवे नंबर पर आते है PTron के Boom Ultima V2 जिनमे एक Single earphone में आपको 8mm के दो drivers देखने को मिलते है दोस्तों इन earphones में दो drivers की वजह से इनकी आवाज काफी दमदार होने वाली है, इन earphones में भी आपको in-line mic देखने को मिलता है और दोस्तों इन earphones की जो बात मुझे अच्छी लगी है वो है इन earphones का different design, दोस्तों इन earphones के 3.5mm connector पर gold plating की गयी है जो कि काफी अच्छी बात है ये earphones आपको 4 color options में मिलते हैं (Blue, Black, Red and White) दोस्तों अगर इन earphones की कीमत की बात करू तो ये earphones आपको ₹399 में देखने को मिलते हैं।
👉 दोस्तों इनकी कीमतें ऊपर-नीचे होती रहती हैं।
• हमने इन सभी earphones के links नीचे दिए हुए हैं आप वहां से जाकर भी इन्हें खरीद सकते हैं।
• Earphone Buying links:-
• No.1:- Boat Bassheads 242 👉Click Here👈
• No.2:- Boat Bassheads 172 👉Click Here👈
• No.3:- Mivi Rock and Roll E5 👉Click Here👈
• No.4:- Redmi Earphones 👉Click Here👈
• No.5:- Ptron Boom Ultima V2 👉Click Here👈
दोस्तों इनकी कीमतें ऊपर-नीचे होती रहती हैं।
धन्यवाद.........
आपका अपना Technicaltalkwithlok
दोस्तों अगर आपको हमारा ये blog पसंद आया हो तो इसे सभी जगह शेयर करें तथा latest technology और science से सम्बंधित जानकारियों के लिए हमें Youtube, instagram तथा facebook पर भी फॉलो कर सकते हैं इन सभी की link भी हमने नीचे दी हुई हैं।
👉 •Youtube
Gajab
ReplyDeleteNice earphones
ReplyDeleteYour product too good 👍😊
ReplyDelete